• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP Party leader, Dheerendra , murder, Delhi,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (10:21 IST)

दिल्ली में आप पार्टी के नेता धीरेंद्र की हत्या, गर्दन और गुप्तांग काटे

AAP Party leader
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता की गर्दन और गुप्तांग काटकर नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय धीरेंद्र ईश्वर के रूप में हुई है, जो आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के जिलाध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था।
 
रविवार रात्रि से लापता धीरेंद्र का शव बेगमपुर के करीब जंगलों से बरामद किया गया है। पुलिस ने धीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम के लिए मौलाना आजाद अस्पताल भेज दिया है। जहां दिल्ली सरकार द्वारा गठित डॉक्टरों का एक पैनल धीरेंद्र का पोस्टमार्टम करेगी। 
 
वहीं हत्यारों की बर्बरता और गुप्तांग काटने की घटना को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि हत्या की वजह अवैध संबंध भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस विभिन्न आशंकाओं को तलाशते हुए मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार धीरेंद्र ईश्वर अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 24 में रहता था। उसके परिवार में पत्नी और दो साल की बेटी है। धीरेंद्र का एक बेटा भी था, जिसकी पिछले महीने मृत्यु हो गई थी। 
 
करीब 15 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ बेगमपुर इलाके में रहने के लिए आए था। मसाज का काम करने वाले धीरेंद्र आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के जिलाध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। परिजनों के अनुसार धीरेंद्र रविवार शाम आप पार्टी की एक मीटिंग की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। 
 
देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल पर धीरेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 
 
सोमवार तड़के बेगमपुर से लगे जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। लोगों के अनुसार शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पेट फटा था और गुप्तांग भी कटे थे। नृशंस हत्या की भनक मिलते ही जंगल में लोगों का तांता लग गया। इसी बीच धीरेंद्र के परिजन भी वहां पहुंच गए। जिन्होंने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी।