Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 17 जून 2014 (17:12 IST)
बहाने ढूंढ रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने महंगाई के लिए जमाखोरी को आंशिक रूप से जिम्मेदार बताया है। पार्टी ने कहा कि सरकार काम न कर पाने और वादे के अनुरूप अच्छे दिन ला पाने में अपनी असमर्थता के लिए बहाने ढूंढने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यह भी कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो वह यह दावा किया करती थी कि सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है और कहा कि क्या सरकार अब भी वैसा ही सोच रही है, जब वह सत्ता में है।
माकन ने कहा, अरुण जेटली ने महंगाई के लिए जमाखोरों को जिम्मेदार ठहराया है और राज्य सरकारों से महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए जमाखोरी पर लगाम लगाने को कहा है। जेटली के इस बयान में प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए जिसमें मोदी ने कहा है कि लोगों को कड़वी गोली लेने के लिए तैयार रहना चाहिए।
माकन ने कहा कि भाजपा कुछ न कर पाने के लिए बहाने ढूंढने का प्रयास कर रही है क्योंकि वे अच्छे दिन लाने के बारे में लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ हैं।
लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी का प्रमुख नारा था, अच्छे दिन आने वाले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हम कहते थे कि महंगाई में जमाखोरी, राज्य सरकारों का कामकाज और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तो विपक्ष के रूप में भाजपा ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और पूरी तरह से संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, भाजपा ने संप्रग सरकार में भ्रष्टाचार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। अब हम भाजपा और उसकी सरकार से पूछना चाहते हैं कि कृपया हमें बताएं कि जब महंगाई बढ़ेगी तो क्या उनकी सरकार में भ्रष्टाचार रहेगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मुद्रास्फीति में वृद्धि के लिए आंशिक तौर पर व्यापारियों द्वारा खाद्य भंडार रोके जाने को जिम्मेदार ठहराते हुए कल कहा था कि केंद्र आपूर्ति संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों से कहा है कि वे सटोरियों पर काबू पाने के लिए जमाखोरों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं। (भाषा)