• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक -
नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हो रही है। दिल्ली में सरकार और फिर स्पीकर का टेस्ट पास करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर लोकसभा चुनाव पर है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी।

FILE

बैठक में जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि
- वे नए घर में शिफ्ट नहीं होंगे।
- मैं जिस घर में जा रहा हूं, उसे लेकर विवाद हो रहा है।
- समर्थकों और जनता के फोन आने के बाद घर को छोड़ रहा हूं।
बैठक में जाने से पहले योगेन्द्र यादव ने कहा-
- मेरा सपना है कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनें।
- देश को विकल्प के बारे में सोचना चाहिए।
- लोकसभा चुनाव में राहुल वर्सेस मोदी मुकाबला न हो
- सूत्रों के मुताबिक लोकसभा की पहली लिस्ट 15 दिन में जारी कर दी जाएगी।