गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (18:21 IST)

एफएम रेडियो पर जल्दी हो सकता है खबरों का प्रसारण

निजी एफएम रेडियो चैनल
FILE
नई दिल्ली। निजी एफएम रेडियो चैनलों पर जल्दी समाचारों का प्रसारण हो सकता है और सरकार इस दिशा में जल्दी कोई फैसला ले सकती है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने निजी एफएम रेडियो पर समाचारों के प्रसारण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इस दिशा में जल्दी निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की थी और उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें समाचारों के प्रसारण की अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं है।

प्रस्ताव के मुताबिक एफएम चैनल आकाशवाणी से खबरें लेकर प्रसारित कर सकते हैं। हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि एफएम चैनल पीटीआई को भी अपना स्रोत बना सकते हैं।

जावड़ेकर ने एफएम चैनलों के प्रमुखों को जो बताया, उसके मुताबिक एक विकल्प है। हम आपको एक विकल्प दे सकते हैं। एक विकल्प है कि आप पीटीआई से खबरें ले सकते हैं।

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि हम जल्दी फैसले पर पहुंचेंगे, लेकिन मेरा दिल कहता है कि निजी एफएम पर खबरें होनी चाहिए।

पिछली संप्रग सरकार ने ‘एफएम रेडियो के तीसरे चरण के विस्तार के लिए नीति दिशा-निर्देशों’ को मंजूरी देते हुए निजी रेडियो पर समाचारों के प्रसारण की स्वीकृति दी थी लेकिन कहा था कि इसका स्रोत केवल आकाशवाणी होना चाहिए।

सूचना और प्रसारण मंत्री इस तरह के तर्क को खारिज करते हैं कि एफएम रेडियो को समाचारों के प्रसारण की अनुमति नहीं होनी चाहिए। (भाषा)