शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. me at 20

me@20: अपनी जवानी का फोटो अब सोशल मीडि‍या का नया चैलेंज

me@20: अपनी जवानी का फोटो अब सोशल मीडि‍या का नया चैलेंज - me at 20
दुन‍िया लॉकडाउन में बंद है। लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में लोगों के पास इंटरनेट ही एक सहारा है। पूरी दुनि‍या में चैलेंज और टास्‍क का दौर चल रहा है। कहीं फ‍िज‍िकल चैलेंज दे रहा है तो कहीं डांस चैलेंज चल रहा है। भारत में भी कई तरह के चैंलेज द‍िए जा रहे हैं, ज‍िसे लोग फेसबुक, ट्व‍िटर और अन्‍य सोशल प्‍लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

भारत में हाल ही में एक नया चैलेंज शुरू हुआ है जो काफी पंसद क‍िया जा रहा है। me@20 नाम के इस चैलेंज में कई लोग शाम‍िल हो रहे हैं। दरअसल, यह एक ऐसा चैलेंज है ज‍िसमें लोग अपनी 20 साल की उम्र की फोटो सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट कर रहे हैं। यानी यह दि‍खाया जा रहा है क‍ि 20 साल की उम्र में वे कैसे द‍िखते थे।

इस चैलेंज में आम से लेकर खास लोगों तक भाग ले रहे हैं। ट्व‍िटर पर भी यह चैलेंज ट्रेंड कर रहा है। इसमें फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर वि‍वेक रंजन अग्‍न‍िहोत्री से लेकर कुमार व‍िश्‍वास, गुल पनाग, बॉक्‍सर व‍िजेंदर स‍िंह, व‍िरेंद्र सहवाग जैसे स‍ेल‍ि‍ब्रेटी अपने 20 साल के फोटो पोस्‍ट कर रहे हैं।

ठीक इसी तरह कई आम लोग भी अपने फोटो पोस्‍ट कर के इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। दि‍लचस्‍प बात है क‍ि जो लोग इसमें भाग नहीं ले रहे हैं, वे इस चैलेंज पर मीम्‍स बना रहे हैं।

दरअसल, इसके पहले भी ऐसे कई चैलेंज आ चुके हैं जो लोगों का इंटरटेनमेंट करने के साथ ही नॉस्‍टेल्‍ज‍िया में भी ले जा रहा है।

बता दें क‍ि कोरोना वायरस की वजह से दुन‍िया के कई देशों में लॉकडाउन लागू कर द‍िया गया है। भारत में भी लॉकडाउन 3 मई तक हो गया है। ऐसे में सोशलाइज‍िंग के ल‍िए लोग तरह-तरह के चैलेंज ला रहे हैं।