मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Jeff Bezos, founder of Amazon

खरबपति जैफ बेजोस को आपकी सलाह चाहिए

खरबपति जैफ बेजोस को आपकी सलाह चाहिए - Jeff Bezos, founder of Amazon
# माय हैशटैग 

अमेजान के संस्थापक हैं जैफ बेजोस, जो बिल गेट्स के बाद विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं। 2016 में उनकी कंपनियों का टर्न ओवर भारतीय मुद्रा में करीब सवा नौ लाख करोड़ रुपए था। दो लाख से ज्यादा कर्मचारी उनके कंपनी में काम करते हैं। दुनिया के लगभग सभी देशों में अमेजान की उपस्थिति महत्वपूर्ण है। भारत में भी अमेजान अच्छा कारोबार कर रही है और वह दिन दुगना, रात चौगुना बढ़ रहा है। 
जैफ बेजोस टि्वटर पर भी सक्रिय हैं, पर वे टि्वटर पर किसी को फॉलो नहीं करते। अब तक कुल जमा 106 ट्वीट ही कर पाए है, फिर भी करीब ढाई लाख फॉलोअर्स टि्वटर पर रखते हैं। पिछले दिनों उन्होंने टि्वटर पर अपने फॉलोअर से सलाह ली कि वे भी बिल गेट्स की तरह चैरिटी का काम करना चाहते हैं, पर उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि धन कहां लगाएं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अनुरोध किया है कि वे अपने आइडियाज टि्वटर पर शेयर करें। 53 साल के जैफ बेजोस करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए के मालिक हैं और अब सेवा कार्य भी करना चाहते हैं। 
 
जैफ बेजोस चाहते हैं कि वे समाजसेवा के लिए कोई ऐसी रणनीति बनाएं और उसमें पैसा निवेश करें, जिससे कि दुनिया के लोगों को तत्काल और महत्वपूर्ण राहत मिल सके। यह राहत शार्ट टर्म की भी हो सकती है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि किसी के पास कोई भी आइडिया हो, तो मुझे ट्वीट करें। अगर आप मुझसे सहमत नहीं हैं, तब भी मुझे ट्वीट कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि मेरे और आपके विचार एक जैसे ही हों। जैफ बेजोस ने अपनी कंपनी के मुख्यालय के पास ही बेघर लोगों के लिए एक केन्द्र बनाया है। 
 
बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग के रास्ते पर जाने वाले जैफ बेजोस के इस ट्वीट को लेकर दुनियाभर में लोग अचरज कर रहे हैं। अनेक लोगों का कहना है कि जैफ बेजोस ने यह सारी संपत्ति अपने कर्मचारियों का शोषण करके कमाई है और अब वे पश्चाताप करना चाहते हैं। अमेजान कंपनी की कार्यदशाओं के बारे में भी अक्‍सर खबरें आती रहती हैं। इस तरह की खबरें भी लगातार आती रही हैं कि जैफ बेजोस की कंपनी टैक्स बचाने के लिए ऐसे कार्य करती रही है, जो नैतिकता की सीमाओं को लांघते हैं। 
 
जैफ बेजोस ने यह नहीं बताया कि वे कितना पैसा दान करना चाहते हैं या कितनी पूंजी से कोई नया सोशल वेंचर शुरू करना चाहते हैं। जैफ बेजोस ने खुद अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं, जब वे पैदा हुए, तब उनकी मां बालिग भी नहीं हुई थी। 18 साल के थे, तभी उनके पिता उन्हें बेसहारा छोड़कर चले गए। नाना के यहां रहकर उन्होंने पढ़ाई की और नई टेक्नोलॉजी से परिचित हुए। फिर घर के गैरेज में ऑनलाइन बिजनेस करने की शुरुआत की। दुनिया को यह बताया कि सामान खरीदने के लिए अब बाजार या मॉल में जाने की जरूरत नहीं है, तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि आप घर बैठे कोई माल खरीद सकते हैं। 
 
आज अमेजान दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है और जैफ बेजोस ने बिजनेस करने के नए-नए फॉर्मूले इजाद किए हैं। उनका एक सबसे सफल फॉर्मूला है, न्यूनतम मुनाफे में अधिकतम सामान की बिक्री। एक और फॉर्मूला है, दीर्घकालिक सोच और न्यूनतम पश्चाताप। एक और फॉर्मूला है, तात्कालिक फायदे के पीछे मत भागो। नया काम करना सफल होने का सबसे आसान रास्ता है, यह विचार जैफ बेजोस का ही है और उन्होंने इसे अपनाया। 
 
अपने अनुभव के बारे में वे कहते हैं कि हम लोग बहुत से अंधेरे रास्ते पर चलते रहते हैं और कभी कभार ऐसी चीज खोज लेते हैं, जो सचमुच में हमें कामयाब बना देती है। अगर आप बिजनेस करते हैं, तो आपके ग्राहक की सेवा ही सबसे ऊपर है। अगर आपका ग्राहक खुश है, तभी वह दोबारा आपके पास सामान लेने आ सकता है। 
 
19 जुलाई 1995 को उन्होंने केडेब्रा.कॉम नामक कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम बदलकर दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजान के नाम पर रख दिया, क्योंकि वे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुकशॉप खोलना चाहते थे। आज वे किताबों के साथ लगभग सभी उपभोक्ता सामग्री लोगों को घर बैठे उपलब्ध करा रहे हैं। अमेजान पर करीब एक करोड़ किताबें लिस्टेड हैं। उनकी कंपनी का पहला ऑर्डर कुछ किताबों का था, जिसे उन्होंने खुद पैक करके कोरियर से भेजा था। 1999 में टाइम पत्रिका ने उन्हें 'मैन ऑफ द ईयर' चुना था।
 
16 जून, गुरुवार को जैफ बेजोस ने एक ट्वीट से पूरी दुनिया में उनकी और उनकी कंपनी के बारे में राय बदल दी। जिस ट्वीट में उन्होंने लोगों से सलाह चाही थी, वह ट्वीट दुनिया के सबसे बड़े अखबारों में भी प्रमुख खबर के रूप में प्रकाशित हुआ। जैफ बेजोस व्यापारिक बुद्धिवाले व्यक्ति हैं और वे जानते हैं  कि धन का उपयोग किस तरह करना चाहिए। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे हजारों सलाहों में से किस सलाह को मानते हैं और कितना धन गरीब लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराते हैं। 
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस