मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Gurugiri Funny Hindi Blog

गुरुगिरी मिटती नहीं हमारी

गुरुगिरी मिटती नहीं हमारी - Gurugiri Funny Hindi Blog
हमारा देश हमेशा से ज्ञान का उपासक रहा है और इस पर कभी किसी को कोई शक नहीं रहा है। ज्ञान के मामले में हम शुरु से उदार रहे हैं, केवल बांटने में यकीन रखते हैं। ज्ञान की आउटगोइंग कॉल्स को हमने सदा बैलेंस और रोमिंग के बंधनों से मुक्त रखा है। हमने विश्व को शून्य देकर अपने पुण्य को इसी में विलीन किया। ज्ञान की उपासना और पूजा कर हम ईवीएम में बिना किसी छेड़खानी के पूर्ण बहुमत से विश्वगुरु के पद आरूढ़ हुए थे जहां हमने बिना किसी घोटाले और नोटबंदी के, पद की गरिमा और गरिष्ठता बनाए रखी थी। पद की जद में आने के बाद उसकी जिद छूटना मुश्किल होता है। पद के मद को किसी भी नशामुक्ति अभियान के जरिए त्यागना आसान नहीं होता है। जिस तरह से एक बार कोई व्यक्ति अगर सांसद/विधायक के पद को निपटा दे तो फिर आजीवन अपने नाम के आगे पूर्व सांसद/विधायक सटाए रहता है। ठीक उसी प्रकार एक बार विश्वगुरु के आसन पर आसीन होकर हमने इतना ऐतिहासिक सीन शूट कर दिया है कि अब भी हमारी "गुरुगिरी" के चर्चे हैं। हमने अपने ज्ञान को इतना बुलंद कर दिया है कि अब जब चाहें हम अपनी गुरुगिरी को गुरुत्वाकर्षण के पार भेज सकते हैं।
 
तमाम वैश्विक संकटों और झंझटों के बावजूद कुछ तो बात है कि "गुरुगिरी" मिटती नहीं हमारी। मुझे लगता है कि, हमारी गुरुगिरी इसलिए भी नहीं मिटती क्योंकि हम हर गुरुपूर्णिमा को गुरुगिरी का रिन्यूअल करवा लेते हैं। इसके अलावा हम नियमित रूप से अपनी गुरुगिरी का रंग रोगन करवा के इसे नया बनाए रखते हैं। भारतवर्ष ने वर्षो से निस्वार्थ भाव से ज्ञान की गंगा बहाकर अज्ञान को शरण देकर उसका हरण किया है। इसी सदाशयता कि चपेट में आकर ज्ञान गंगा अब मैली हो चुकी है, जिसे अब स्वच्छ्ता ही सेवा समझकर सरकारी तरीके से असरकारी बनाने के प्रयास जारी हैं।  
 
हमने योग के जरिए ज्ञान मुद्रा का भी प्रसार किया और ज्ञान से मुद्रा भी अर्जित की। शांति और अहिंसा के सफेद कबूतर उड़ाने से पहले हम चिड़िया उड़ खेला करते थे। हालांकि उस समय देश सोने की चिड़िया हुआ करता था इसलिए उस समय इस खेल का बाजार मूल्य देश की जीडीपी निर्धारित करता था। हालांकि अब भी कई लोग पहले वाली फीलिंग लाने के लिए सोकर ही चिड़िया उड़ाते हैं। 
 
पहले ज्ञान की बैलगाड़ी गुरुकुलों पर हांकी जाती थी। अब ज्ञान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टिट्यूट्स की सवारी कर जल्द ही लंबी दूरी तय कर लेता है लेकिन सबसे अद्भुत बात यह है हम ज्ञान के लिए कभी शैक्षणिक संस्थानों या योग्यताओं पर निर्भर नहीं रहे। ज्ञान का उद्भव हमारे भीतर से होता रहा है और हर भारतीय इस प्रतिभा का मुकेश अंबानी है मतलब धनी है। बिना किसी कोच के शुरू से हमारी सोच रही है की, कराह रही इंसानियत को फर्स्ट एड से पहले ज्ञान की सख्त जरूरत है और इसके लिए इंसानियत पुस्तकों और अध्ययन का इंतजार नहीं कर सकती है। अत: ज्ञान का उत्पादन स्वयं के भीतर से होना चाहिए। "अहं ब्रह्मास्मि" जैसे कल्याणकारी सूत्रवाक्य भी हमारी इसी सोच से उपजे हैं।
 
असाक्षरता जैसी समस्या कभी हमारे ज्ञान के आड़े नहीं आई, क्योंकि हमारा ज्ञान बहुत महीन और सूक्ष्म है जिसे हम पतली गलियों से भी आराम से प्रवाहित करवा लेते हैं। चाहे देश भर में कहीं भी किसी भी घटना की डिलीवरी हो, सारे ऑन ड्यूटी गुरु अपने ज्ञान की तलवारे भांजने तुरंत अपने बिल में से बाहर आकर किसी ने किसी के नाम का बिल जरूर फाड़ते हैं। हर मुद्दे पर अपनी विशेषज्ञ राय रखकर हम लघुता को तलाक दे, अपनी गुरुता को कुपोषण से बचाकर पुष्ट करते हैं।
 
ज्ञान और गुरुओं का अथाह भंडार होने के बाद भी विश्व के विकसित देशों की तुलना में पिछड़ जाना हमारी सादगी, बड़प्पन और त्याग दर्शाता है क्योंकि हम विश्वगुरु होने के नाते किंग बन सकते थे लेकिन किंग या किंगमेकर कुछ ना बनकर हमने विकास की बाधा दौड़ की प्रतिस्पर्धा को कम किया है। 
 
हमारा मानना है कि विकास एक सरकारी कार्यक्रम है जो अपनी गति से चलना चाहिए जबकि गुरुगिरी हमारा एक निरंतर और शाश्वत प्रोजेक्ट है जो विश्व मानव के कल्याण के लिए सदियों से चला आ रहा है और इस मामले में अभी फिलहाल हमारे सामने बाकि सब फटेहाल है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ महिलाओं ने किए हैं, ये 10 आविष्कार