सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Dhayashankar Singh, Mayawati, vulgar comments
Written By Author डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

बॉलीवुड का दयाशंकर सिंह - केआरके

बॉलीवुड का दयाशंकर सिंह - केआरके - Dhayashankar Singh, Mayawati, vulgar comments
# माय हैशटैग
 
उत्तरप्रदेश भाजपा ने अपने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर पार्टी और पद से तो हटाया ही, एक एफआईआर के कारण दयाशंकर सिंह को गिरफ्तारी भी देनी पड़ी। अब बॉलीवुड के निर्माता-अभिनेता कमाल रशीद खान उर्फ केआरके के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाली शख्सियत हैं सनी लियोन। सनी ने बिग बॉस में आकर भारत में नाम कमाया था। बिग बॉस में आने के पहले केआरके को भी कम ही लोग जानते थे। 
केआरके का नाम हमेशा चर्चा में रहता है, फिल्मों या टीवी शो के कारण नहीं; उनकी उल्टी-सीधी बातों और सोशल मीडिया पर सक्रियता के कारण। केआरके बिजनेसमैन हैं, जो गलती से या जान बूझकर फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर गए। दो फिल्में बनाईं, जिनमें से एक में खुद ने भी काम किया। दो फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें से कोई भी यादगार नहीं है। केआरके के लोग उनके बदमिजाजी वाले ट्वीट और यू-ट्यूब पर फिल्मों की ऊल-जलूल समीक्षा के लिए जानते हैं। जैसा कि आमतौर पर होता है, वे ट्विटर के लोकप्रिय और बदतमीज चुटकुलेबाज हैं। किसी के बारे में भी कुछ भी कमेंट करना हो, तो वे संकोच नहीं करते। 
 
जब भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब केआरके ने ऐलान किया था कि अगर नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने, तो वे भारत छोड़कर जाना पसंद करेंगे। ट्विटर पर किसी के बारे में भी कुछ भी लिखना उनकी आदत में शुमार है। साफगोई अच्छी बात है, लेकिन किसी की भी बेइज्जती करने का अधिकार तो किसी को नहीं है। जाहिर है केआरके इस बात को नहीं जानते। मालवी में कहावत है कि कुछ लोगों के मुंह में बवासीर होता है। केआरके के मुंह और ट्विटर अकाउंट दोनों को बवासीर है। 
सनी लियोन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बन चुकी हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है। ट्विटर पर केआरके को फॉलो करने वाले अगर 12 लाख हैं, तो सनी लियोन को फॉलो करने वाले करीब 15.4 लाख हैं। जाहिर है कि सनी ट्विटर पर भी केआरके से ज्यादा बड़ी हस्ती हैं। अन्य सोशल साइट्स पर और उनकी निजी वेबसाइट पर भी उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में बताई जाती है। ऐसे में सनी लियोन को उनके जन्मदिन पर 13 मई को केआरके का ट्वीट बदतमीजी से भरा था, जिसे यहां लिख पाना उचित नहीं, लेकिन सभ्य शब्दों में कहे, तो उसका अर्थ यह था कि सनी तुम हमेशा खुश रहो और लोगों को भी खुश रखो, क्योंकि ईश्वर ने खुश करने के लिए ही तुम्हें जन्म दिया है। 
 
यह तो एक बात हुई, इसके अलावा भी केआरके सनी लियोन के पीछे पड़े हुए थे। सनी लियोन की फिल्मों और उनकी वेबसाइट को लेकर भी वे लगातार उल्टे-सीधे ट्वीट करते आ रहे थे। मजबूर होकर सनी और उनके पति ने पुलिस की शरण ली। सनी लियोन के इस कदम का बॉलीवुड के लोगों ने स्वागत किया और सीधे-सीधे सनी के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इसके पहले भी केआरके ऋषि कपूर के बारे में ऊल-जलूल ट्वीट कर चुके थे। जब ऋषि कपूर ने पूरे देश के संस्थानों के नाम गांधी-नेहरू परिवार के नाम करने का विरोध किया था, तब केआरके ने लिख दिया था - ऋषि कपूर शरीर से भैंसा और दिमाग से गधा हैं। जाहिर है यह कोई बुद्धिमता पूर्ण आलोचना नहीं है, बल्कि साफ-साफ अभद्रता और गाली ही है। 
 
अभिनेत्री लिसा हैडन ने जब इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, तब भी केआरके ने चवन्नीछाप संदेश ट्वीट किया। लिसा हैडन ने केआरके को उसी की शैली में जवाब दिया था कि तुम इतने नीचे गिरे हुए हो, अब और नीचे नहीं गिर सकते। इसके बाद भी केआरके की बुद्धि एक्टिव मोड में नहीं आई। बिपाशा बसु की शादी होने पर भी केआरके ने जो ट्वीट किया था, उसे कोई सेलिब्रिटी तो क्या, कोई कॉल गर्ल भी पसंद नहीं कर सकती। परिणीति चोपड़ा के शरीर के अंगों के बारे में भी वे फूहड़तम टिप्पणी कर चुके हैं। 
 
सनी लियोन के वकील रिजवान सिद्दीकी ने करीब एक महीने पहले ही केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उसकी पड़ताल के बाद पुलिस ने एफआईआर 30 जुलाई शनिवार को दर्ज की। सनी के वकील का आरोप है कि केआरके ने उनकी मुवक्किल सनी लियोन के बारे में अपमानजनक और घृणा फैलाने वाली ऑनलाइन टिप्पणी की थी। सनी के वकील ने यह भी मांग की है कि केआरके का टि्वटर अकाउंट निरस्त किया जाए। क्योंकि वह लगातार अपमानजनक टिप्पणियां करता आ रहा है। 
 
महाराष्ट्र के महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354सी, 354डी और 509 के तहत कड़े कदम उठाए।
ये भी पढ़ें
राई के ये 10 औषधीय गुण, आपके बेहद काम आएंगे