रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (07:38 IST)

शिवराज ने कहा- मतगणना के समय भी कांग्रेस बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेगी

शिवराज ने कहा- मतगणना के समय भी कांग्रेस बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेगी - Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 11 दिसंबर को मतगणना के दौरान सावधानी रखने की हिदायत देते हुए कहा कि मतगणना के समय भी कांग्रेस कदम-कदम पर बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेगी।
 
 
चौहान ने यहां कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा (चौथी बार) सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के मित्र बौखलाहट में हैं और इसलिए कई अनर्गल बातें कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमको लगता है कि जैसे उन्होंने पहले ईवीएम पर संदेह के बादल खड़े किए, चुनाव आयोग तक को कठघरे में लिया, वैसे ही मतगणना के समय भी वे (कांग्रेस) कदम-कदम पर बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को मतगणना होगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पंजाब के मुख्यमंत्री ने करतारपुर गलियारा को पाकिस्तानी सेना और ISI की बड़ी साजिश करार दिया