रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (12:14 IST)

मध्यप्रदेश भाजपा कर रही है चौथी बार सरकार बनाने की तैयारियां

मध्यप्रदेश भाजपा कर रही है चौथी बार सरकार बनाने की तैयारियां - Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकतर एग्जिट पोल में भले ही कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन भाजपा अब भी मान रही है कि सूबे में उसकी ही चौथी बार सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर सरकार के सभी बड़े मंत्री और नेता सरकार बनाने का दावा करते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
 
शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में करीब चार घंटे बड़े नेताओं के बीच चली मैराथन बैठक के बाद देर रात जब मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि बैठक में शपथ ग्रहण सामारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। 
 
इसके साथ ही राकेश सिंह से जब मीडिया ने सवाल कि क्या शपथ ग्रहण सामारोह में पीएम मोदी और अमित शाह शामिल होंगे? उन्होंने कहा कि समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। 
मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि हम सरकार बना रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह कैसा होगा, उसके स्वरूप को लेकर बैठक में चर्चा हुई। पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा 140 सीटें जीतकर फिर मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।