रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Shivraj Singh Exit Poll
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (17:55 IST)

मध्यप्रदेश : एक्जिट पोल पर शिवराज बोले- सबसे बड़ा सर्वेयर मैं, बनेगी भाजपा की सरकार

मध्यप्रदेश : एक्जिट पोल पर शिवराज बोले- सबसे बड़ा सर्वेयर मैं, बनेगी भाजपा की सरकार - Madhya Pradesh Shivraj Singh Exit Poll
भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त बताई जा रही है। इसके बाद जहां कांग्रेस के नाक मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे है, वहीं एग्जिट पोल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सबसे बड़ा खुद सर्वेयर हूं, क्योंकि मैं खुद जनता के बीच रहता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी।
 
28 से 11 दिसंबर के बीच कांग्रेस के खुश होने का समय : प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस के पास 28 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच खुश होने का समय है।
 
इसके बाद बीजेपी खुश होगी। प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि  2018 के रण में भी भाजपा ही सरकार बना रही है और शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश फिर विकास के मार्ग पर अग्रसर होगी।
 
एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने कहा कि हर सर्वे एक दूसरे से उल्टा है। राकेश सिंह ने कहा कि सर्वे कुछ भी कहें मध्यप्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
 
नतीजों के बाद निर्दलीयों के सहयोग लेने पर राकेश सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले होंगे। इसके बाद जो भी बीजेपी के साथ आना चाहेंगे उनका स्वागत होगा है।