मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. counting of leaders
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (14:10 IST)

नेताओं की गिनती, कमलनाथ- 11 के बाद 12 आती है, भाजपा सांसद- 12 के बाद 13 भी आती है...

counting of leaders
भोपाल। मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर परोक्ष रूप से दबाव बनाना शुरू कर दिया है। 
 
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के बीच कहा था कि 11 के बाद 12 तारीख भी आती है। उनका इशारा था कि मतगणना के बाद 12 अक्टूबर को राज्य में उनकी ही सरकार बनने जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता बरतें। 
 
दूसरी ओर भोपाल से भाजपा सांसद आलोक संजर ने कहा कि 12 के बाद 13 तारीख भी आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से अधिकारियों और जनता को धमकाने लगे हैं, जबकि चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। 
 
संजर ने कहा कि कांग्रेसी राज्य में 140 सीटें आने की बातें क्यों कह रहे हैं, पूरी 230 सीटों की बात क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास के नाम पर चुनाव लडा है और शिवराज जी ने प्रदेश मे विकास किया है। प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बन रही है, कांग्रेस किसी गफलत में न रहे। 
 
शिवराजसिंह फोन पर करेंगे चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भाजपा प्रत्याशियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे। शिवराज प्रत्याशियों से चुनाव के बारे में फीडबैक लेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बीच, सीएम हाउस में शनिवार को होने वाली भाजपा प्रत्याशियों की बैठक रद्द कर दी गई है। 
ये भी पढ़ें
राजस्थान के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज किया