शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Kailash Vijayvargiya
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: रविवार, 9 दिसंबर 2018 (11:58 IST)

बेटा आकाश 15 हजार से अधिक वोटों से जीतेगा : कैलाश विजयवर्गीय

बेटा आकाश 15 हजार से अधिक वोटों से जीतेगा : कैलाश विजयवर्गीय - Kailash Vijayvargiya
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सबकी निगाह इंदौर 3 विधानसभा सीट पर लगी हुई है। वजह इस सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ना है।
 
 
इंदौर 3 विधानसभा सीट पर आकाश विजयवर्गीय का सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता आश्विन जोशी से है। इंदौर के सियासत के जानकार इस सीट पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला मान रहे है। वहीं चुनाव नतीजे आने से पहले पिता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि बेटा आकाश विजयवर्गीय 15 हजार वोटों से जीतेगा।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश इससे कम वोटों से जीतता है तो उनको संतुष्टि नहीं होगी। अगर बात करे इंदौर की इस बार विधानसभा चुनाव के सियासी  गणित की तो पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले इंदौर तीन से अपनी वर्तमान विधायक ऊषा ठाकुर का टिकट बदलकर उनको विजयवर्गीय की सीट महू से चुनाव लड़ने के लिए भेजा था। 
 
विजयवर्गीय ने अपनी जगह उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर तीन से चुनावी मैदान में उतारा था, जिसके बाद इंदौर के साथ ही सूबे की सियासत में इंदौर तीन हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी।