चेहरे से खुलेगा इस फोन का ताला
बाजार में एक से बढ़कर एक फोन आ रहे हैं। कंपनियों में सस्ते फोन को लेकर जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। जियॉक्स मोबाइल्स ने नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है। इसका नाम क्विक ऑरा 4G रखा गया है। इस फोन की कीमत 5199 रुपए है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।
फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें से एक है फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी, इसकी सहायता से आप अपना फोन अपने चेहरे की मदद से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। इसमें एक मल्टी फंक्शनल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से आप फोन लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। इसके अलावा आप म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, फोटो क्लिक करने, फोन रिसीव करने या अलार्म के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं।
फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 X 720 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही मल्टी टास्किंग के लिए 1 जीबी रैम दी गई है। डेटा स्टोरेज के लिए 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर के साथ ही फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश की सुविधा दी गई है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।