शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiomi mi 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2017 (12:58 IST)

सस्ता हुआ शिओमी का यह स्मार्ट फोन, इतने गिरे दाम

xiomi mi 2
चीनी कंपनी शिओमी ने एमआई मैक्स-2 के दामों में कटौती कर दी है। भारतीय बाजार में इस स्मार्ट फोन की कीमत 1000 रुपए कम कर दी है। इस स्मार्ट फोन को जुलाई में 14999 की कीमत में लांच किया गया था। अब 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन की कीमत 13999 रुपए हो गई है। 64 जीबी वैरिएंट वाले फोन की कीमत 16999 रुपए से 15999 रुपए हो गई है। ये स्मार्ट फोन एमआई ई-स्टोर के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
 
फीचर्स पर नजर डाले तो फोन में 6.44 इंच आईपीएस 1080 x 1920 पिक्सल फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में गौरिल्ला ग्लास लगा हुई है। एमआई मैक्स-2 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/2.2 एपेचर और सेंसर के साथ है। 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। फोन में 5300 एमएच की बैटरी लगी हुई है।