शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiaomi redmi 4a launch price india specs features
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (17:20 IST)

शियोमी ने का धांसू स्मार्ट फोन, कीमत सिर्फ 5,999 रुपए

शियोमी ने का धांसू स्मार्ट फोन, कीमत सिर्फ 5,999 रुपए - xiaomi redmi 4a launch price india specs features
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4ए सोमवार को  बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने श्रीसिटी  (आंध्रप्रदेश) में एक नई विनिर्माण इकाई शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी का कहना है कि रेडमी 4ए 23 मार्च से अमेजन व मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।  इसके लिए प्री ऑर्डर भी किया जा सकेगा। रेडमी ए4 में 2जीबी रैम व 16 जीबी मैमोरी, 13एमपी कैमरा, 3120 एमएएच की बैटरी है।  4जी प्रौद्योगिकी वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर तथा 5 इंच की  स्क्रीन है। यह 3 रंगों में उपलब्ध होगा।
 
शियोमी के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने बताया कि 'मेक इन इंडिया' पहल को ध्यान में रखते  हुए कंपनी ने आंधप्रदेश के श्रीसिटी में दूसरी विनिर्माण इकाई शुरू कर दी है। यह इकाई भी  उसने फाक्सकॉन के साथ गठजोड़ में लगाई है। इन 2 इकाइयों में कंपनी 5,000 लोगों को रोजगार दे रही है जिनमें से 90 प्रतिशत महिलाएं हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल शियोमी की यह दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इससे पहले रेडमी  नोट 4 पेश किया था और उसका कहना है कि 45 दिन में ही वह 10 लाख रेडमी नोट 4 बेच चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में लापता भारतीय उलेमा स्वदेश लौटे