लांच हुआ Spice F311, 6 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
स्पाइस की भारत के स्मार्टफोन मार्केट में एक अलग पहचान है। स्पाइस ने अपना नया स्मार्ट फोन Spice F311 लांच किया है। स्पाइस का यह फोन एंड्रॉयड ओरियो के हल्के वर्ज़न गो एडिशन पर काम करता है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में-
- कंपनी फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
- इस एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन में फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया।
- स्पाइस F311 की भारत में कीमत 5,599 रुपए है।
- फोन में सोशल शेयरिंग की सुविधा अलग से दी गई है।
- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
- स्पाइस F311 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर रन करता है।
- फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। दोनों सेंसर ऑटोफोकस लैंस के साथ आए हैं।
- Spice F311 में 16 जीबी स्पेस है। इसे 32 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
- हैंडसेट 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक को सपोर्ट करेगा।
- फोन में पावर बैकअप के लिए 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।