मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia 8210
Written By

इस पुराने फोन की मिल सकती है भारी कीमत

इस पुराने फोन की मिल सकती है भारी कीमत - Nokia 8210
यदि आपके पास भी नोकिया 8210 फोन है तो इसके लिए आपको अच्छी कीमत मिल सकती है। कई लोग हैं जो 16 साल पहले लांच हुए इस साधारण फीचर फोन के पुराने मॉडल को खरीदने के लिए तैयार हैं।

नोकिया ने इसे बहुत पहले बनाना बंद कर दिया है।
अगले पन्ने पर, इस शानदार फीचर के कारण मिल सकती रही है भारी कीमत...

नोकिया 8210 फोन की अभी भी जबरदस्त मांग होने के पीछे का कारण इसके शानदार फीचर है।  यह एक ऐसा  फोन है जिसे ट्रेस करना पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए मुश्किल हो जाता है। बड़े-बड़े ड्रग डीलर आईफोन अथवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बजाय इस साधारण फोन को चलाना पसंद करते हैं।

एक स्मार्टफोन को ट्रेस और हैक करना बहुत ही आसान सा काम है। इसके अलावा इस फोन में इंफ्रारेड पोर्ट भी है। इसके तहत बहुत ही आसानी से एक दूसरे से बिना सिम कार्ड स्वैप किए कॉन्टेक्ट्स भेजे जा सकते हैं। कई लोग इस पुराने फोन को बेचने वाले कई लोग हैं जो इसे अपना धंधा बना चुके हैं। इस को फोन बेचने वाले सबसे ज्यादा लोग ईबे पर हैं। इस वेबसाइट के यूज्ड सेलफोन सेक्सन पर जाते ही 16 साल पुराना नोकिया 8210 आ जाता है जो 30 पौंड से 50 पौंड तक में मिलता है।