गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lava Blaze 2 5G unveiled: Dimensity 6020 SoC, Ring Light, and bloatware-free Android
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (19:44 IST)

Lava Blaze 2 5G : लावा ने लॉन्च किया 12GB रैम वाला सस्ता 5जी फोन! कीमत सिर्फ 9999 रुपए

Lava Blaze 2 5G
Lava Blaze 2 5G : मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) इंटरनेशनल ने नया 5 जी स्मार्टफोन ब्लेज 2 (Lava Blaze 2) आज लॉन्च करने का ऐलान किया। इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का 2.5 डी कर्व्ड स्क्रीन है। इसमें 50 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह फोन दो मॉडल में उपलब्ध है।
 
इसमें एंड्रायड 13 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसको एंड्रायड 14 में भी अपग्रेड देने का वादा किया गया है। दो वर्ष तक तिमाही सेक्युरिटी अपडेट भी मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन लावा के रिटेल नेटवर्क के साथ ही अमेजन पर भी 9 नवंबर से उपलब्ध होगा।
 
कंपनी ने कहा कि चार जीबी रैम और चार जीबी वर्चुअल रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपए तथा 6 जीबी रैम और छह जीबी वर्चुअल रैम वाले मॉडल की कीमत 10999 रुपए है।