गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Google Pixel 7 Pro 5G Price in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (19:28 IST)

Google Pixel 7 : कब होगा लॉन्च, क्या होगी कीमत, जानिए फीचर्स

Google Pixel 7 : कब होगा लॉन्च, क्या होगी कीमत, जानिए फीचर्स - Google Pixel 7 Pro 5G Price in India
Google Pixel 7 Pro जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। कीमत और फीचर्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं। हालांकि 6 अक्टूबर को 'Made by Google' इवेंट में Pixel 7 Pro, Pixel 7 से पर्दा उठेगा। इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं।
टेक वेबसाइट्‍स के मुताबिक भारत में Google Pixel 7 Pro सीरीज की शुरुआत 48000 रुपए तक हो सकती है। 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी, जो Wireless charging को सपोर्ट करेगी। वायरल हो रहे फोटो और वीडियो में Pixel 7 Pro के डिजाइन काफी प्रीमियम दिखाई दे रहे हैं। Pixel 7 Pro के कैमरा मॉड्यूल और फ्रेम में रिफ्लेक्टिव क्रोम फिनिश दिखाई दे रही है।
Google Pixel 7 को Obsidian Lemongrass और Snow कलर वेरिएंट्स  मिलेगा। Google Pixel 7 Pro को Obsidian, Hazel और Snow कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि गूगल इस इवेंट में स्मार्ट वॉच और बड्स भी लॉन्च कर सकती है। (Edited by Sudhir Sharma)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में लगेगी सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए कितनी होगी रामजी की ऊंचाई