Apple Watch Series 7 हुई लांच, जानिए क्या है कीमत
कैलीफौनिया। Apple के सालाना इवेंट में टिम कुक ने सबसे पहले आईपैड लांच किया। इसके बाद Apple Watch Series 7 को लांच किया। Apple वॉच सीरीज 7 में पूरी तरह से नया डिस्प्ले मिलता है। इसका बॉर्डर 40 प्रतिशत ज्यादा पतला है।
यह रिडिजाइन किए गए बटन और एक नए डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन बहुत अधिक टेक्स्ट दिखा सकती है। सीरीज 7 में बड़ी स्क्रीन की बदौलत फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करती है। Apple वॉच सीरीज 7 की कीमत $ 399 (29,380.68 रुपए) से शुरू होगी।