गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. 5g services will start in the country from october 1 prime minister narendra modi will start
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (17:06 IST)

PM मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे 5G की शुरुआत

PM मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे 5G की शुरुआत - 5g services will start in the country from october 1 prime minister narendra modi will start
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अक्टूबर को देश के 5वीं जनरेशन की दूरसंचार सेवा 5G को लॉन्च करेंगे।
राजधानी के प्रगति मैदान में 1 से 4 अक्टूबर तक चलने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन के अवसर पर मोदी इस सेवा को शुरू करने वाले हैं। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दूरसंचार मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री उस दिन देश में 5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत कर सकते हैं।
 
आईएमसी के उद्घाटन के अवसर पर संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई मिलकर करता है। इस वर्ष आईएमसी का 6वां संस्करण है।
 
गत 1 अगस्त को संपन्न हुई 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में कंपनियों ने 1.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक के स्पेक्ट्रम खरीदे थे। कंपनियों ने 150173 करोड़ रुपए में 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे थे। इसमें चार कंपनियों ने विशेषकर भाग लिया और इन चारों ने कुल मिलाकर 150173 करोड़ रुपए के 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। ये कंपनियां कर वर्ष 13365 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
 
स्पेक्ट्रम खरीदने वालों में अडाणी डेटा नेटवर्क, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया सेलुलर शामिल है। रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 88078 करोड़ रुपए में 24740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लिया है। भारती एयरटेल ने 48088 करोड़ में लिए 19867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, वोडाफोन आइडिया सेलुलर ने 18799 करोड़ रुपए में 6228 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और अडाणी डेटा नेटवर्क ने 212 करोड़ रुपए में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लिया है।
 
इसके तत्काल बाद कंपनियों ने 5 जी सेवा शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी और इसके लिए उपकरण आदि लगाने की शुरूआत कर दी थी।
ये भी पढ़ें
क्या खत्म हो जाएगा EWS कोटा? सुप्रीम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित