• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. फ्लिपकार्ट का यह टैबलेट सिर्फ 5000 रुपए में!
Written By WD

फ्लिपकार्ट का यह टैबलेट सिर्फ 5000 रुपए में!

फ्लिपकार्ट टैबलेट
PR

ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने यूजर्स के लिए सस्ता थ्रीजी टैबलेट डिजीफ्लिप प्रो एक्सटी 712 पेश किया है। सात इंच स्क्रीन वाला यह टैबलेट 9.2 मिलीमीटर पतला है, जो इस वर्ग के अन्य टैबलेट की तुलना में अधिक पतला है। इसका वजन मात्र 285 ग्राम है।

अगले पन्ने पर, क्या है टैबलेट की कीमत...


PR

डुअल सिम वाले इस टैबलेट में 1.3 गीगा हर्ट्‍जक्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें एक गीगा बाइट (जीबी) का रैम और इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है। इस पर एक साल की वारंटी सुविधा भी होगी। इसकी कीमत 9999 रूपए है।

अगले पन्ने पर, सिर्फ 5000 रुपए में मिलेगा...


PR

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद के लिए फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन प्रयोग करने वाले ग्राहकों को यह मात्र 5000 रुपए में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को मुफ्त में ब्लूटूथ दिया जाएगा। इसके कवर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कुल मिलाकर ग्राहक इसकी खरीद पर 9000 रुपए बचा पाएंगे