• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. Pregnancy planning food to avoid
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (12:47 IST)

प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अपनी डाइट लिस्ट से आज ही बाहर करें ये चीजें

प्रेग्नेंसी प्लानिंग के दौरान इन चीजों से करें परहेज

प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अपनी डाइट लिस्ट से आज ही बाहर करें ये चीजें - Pregnancy planning food to avoid
Junk food during pregnancy

Pregnancy planning food to avoid : जब आप प्रेग्नेंसी की तैयारी कर रही होती हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि आपका खानपान संतुलित और पौष्टिक हो। सही आहार न सिर्फ आपकी सेहत के लिए बल्कि भविष्य में होने वाले शिशु के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। प्रेग्नेंसी के लिए यदि कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज किया जाए तो कंसीव करने में मदद मिल सकती है। आइये जानते हैं इस बारे में कि वो कौनसे फूड्स हैं जिन्हें खाने से बचना चाहिए।  

इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
कच्चे अंडे और कच्चा मांस
कच्चे अंडे या मांस में साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकते हैं। प्रेग्नेंसी प्लानिंग के दौरान इन्हें पूरी तरह पकाकर ही खाएं।

हाई मर्करी फिश (High Mercury Fish)
शार्क, स्वोर्डफिश और ट्यूना जैसी मछलियों में मर्करी की मात्रा अधिक होती है, जो शिशु के मस्तिष्क विकास को प्रभावित कर सकती है।

कैफीन का अधिक सेवन
कैफीन का अत्यधिक सेवन गर्भधारण की संभावनाओं को कम कर सकता है और शिशु के विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। एक कप से ज्यादा चाय या कॉफी पीने से बचें।

प्रोसेस्ड और जंक फूड
फास्ट फूड और अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों में ट्रांस फैट और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो आपके शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं और प्रजनन स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं।

शराब और धूम्रपान
शराब और तंबाकू उत्पाद गर्भधारण की प्रक्रिया को कठिन बना सकते हैं और शिशु के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 
संतुलित आहार का पालन करें
फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन युक्त आहार आपके शरीर को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करने में मदद करते हैं। फोलिक एसिड और आयरन युक्त आहार का सेवन भी बेहद जरूरी है।
प्रेग्नेंसी प्लानिंग के दौरान अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। ऊपर बताए गए खाद्य पदार्थों से परहेज करें और एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार अपनाएं। सही आहार और जीवनशैली आपको एक स्वस्थ गर्भावस्था की ओर ले जा सकते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
 
ये भी पढ़ें
Winter Special Diet : वजन घटाने के लिए इन 6 चीजों को जरूर अपने खाने में तुरंत शामिल करें, बनेगा परफेक्ट डाइट प्लान