• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. मकर संक्रां‍ति
  4. makar sankranti surya mantra
Written By

Makar Sankranti 2021 : इस संक्रांति 5 सूर्य मंत्र और 12 सूर्य नामों से चमका लीजिए अपनी किस्मत

Makar Sankranti 2021 : इस संक्रांति 5 सूर्य मंत्र और 12 सूर्य नामों से चमका लीजिए अपनी किस्मत - makar sankranti surya mantra
मकर संक्रांति को सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से अवश्य लाभ मिलता है। अगर भाषा व उच्चारण शुद्ध हो तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। यह अनुभूत प्रयोग है। 
 
मकर संक्रांति के 5 सूर्य मंत्र 
 
मकर संक्रांति के दिन नीचे दिए गए मंत्रों में से जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके द्वारा सूर्य देव का पूजन-अर्चन करें। फिर अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें। भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे। 
 
1.ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य: 
 
2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। 
 
3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:। 
 
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ । 
 
5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः । 
 
जानिए प्रमुख 12 सूर्य नाम मंत्र 
 
संक्रांति के दिन इन सूर्य नामों से सूर्य को जल चढ़ाने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से मन शांत और प्रसन्न होता है... 
 
* ॐ सूर्याय नम: । 
* ॐ भास्कराय नम:। 
* ॐ रवये नम: । 
* ॐ मित्राय नम: । 
* ॐ भानवे नम: 
* ॐ खगय नम: । 
* ॐ पुष्णे नम: ।
* ॐ मारिचाये नम: । 
* ॐ आदित्याय नम: ।
* ॐ सावित्रे नम: । 
* ॐ आर्काय नम: ।