शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Uddhav Thackeray asked questions to PM Modi
Last Updated : शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (16:36 IST)

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहे हैं, उद्धव ठाकरे ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहे हैं, उद्धव ठाकरे ने पूछा पीएम मोदी से सवाल - Uddhav Thackeray asked questions to PM Modi
मुंबई। शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को संसद को बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भारत क्या कदम उठा रहा है। मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना करते हुए कहा कि उसका हिन्दुत्व केवल वोटों के लिए है।ALSO READ: महाराष्ट्र के मतदाता का मन क्यों नहीं पढ़ पाए उद्धव ठाकरे, अब क्या है चुनौती
 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, जहां पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को हिन्सक हमलों का सामना करना पड़ा है। ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोसी देश में हिन्दुओं का क्या?ALSO READ: बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे
 
ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि भारत बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा दिया, तो उन्हें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta