मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. thane coaching institute fraud over 3 crore cheated from jee aspirants
Written By
Last Modified: ठाणे , मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (23:16 IST)

Maharashtra : कोचिंग संस्थान ने JEE छात्रों से 3 करोड़ ठगे, 8 पर मामला दर्ज

Maharashtra :  कोचिंग संस्थान ने JEE छात्रों से 3 करोड़ ठगे, 8 पर मामला दर्ज - thane coaching institute fraud over 3 crore cheated from jee aspirants
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने ठाणे शहर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Jee) की तैयारी कर रहे छात्रों से 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक कोचिंग संस्थान के 8 पदाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
 
ठाणे नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) संदीप चव्हाण ने कहा कि सोमवार को तब मामला दर्ज किया गया, जब कुछ छात्रों ने संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस संस्थान की शाखाएं देश के विभिन्न हिस्सों में हैं।
उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि संस्थान ने जनवरी 2024 से जेईई छात्रों से 3,20,00,000 रुपए की राशि एकत्र की और अचानक संस्थान और कक्षाएं बंद कर दीं और एकत्र की गई फीस का दुरुपयोग किया। जेईई एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
 
संस्थान ने पीड़ितों से अलग-अलग बैंक खातों में फीस जमा कराई। चव्हाण ने बताया कि जब छात्र फीस वापसी और कक्षाएं न लगाने का कारण पूछा तो प्राथमिकी में नामजद आरोपियों ने उन्हें धमकाया। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 80 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन उनकी वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में संस्थान की ठाणे, मुंबई और दिल्ली शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हैं और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 351 (2) (आपराधिक धमकी) तथा 3(5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma