रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Sharad Pawar Maharashtra NCP
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (12:31 IST)

Maharashtra : क्या शरद पवार के इशारे पर बागी हुए अजित पवार, क्या बोले NCP प्रमुख?

Maharashtra : क्या शरद पवार के इशारे पर बागी हुए अजित पवार, क्या बोले NCP प्रमुख? - Sharad Pawar Maharashtra NCP
सतारा। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम लगातार बदल रहा है। इसी बीच सतारा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पत्रकारों के सामने सारे सवालों के जवाब दिए। जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या आपके इशारे पर अजित पवार बागी हुए तो वे हंस दिए और कहा कि अगर इसमें मेरा हाथ होता तो मैं पार्टी के नेताओं को भरोसे में लेता। यह अजित का व्यक्तिगत फैसला है।
 
शरद पवार ने कहा कि सरकार संख्या पर चलती है, जिसके पास होगी वह सरकार बनाएगा। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने वाली थी, लेकिन विचारधारा अलग-अलग होने के कारण बातचीत में देरी हो रही थी।
 
पवार ने कहा कि शिवसेना से साथ नहीं छोड़ने का वादा किया है। पवार ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, यह बोलना आसान है।
 
हम सरकार बनाने में सक्षम हैं। हमने सरकार बनाने का तय कर लिया था। पहले भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकारें बनी हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के यहां पहुंचे थे।