गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. video viral, Police man suspended for beating old man
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2022 (08:27 IST)

रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मिली सजा

रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मिली सजा - video viral, Police man suspended for beating old man
जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक पुलिस कांस्टेबल ने बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर पीट दिया। उसने बुजुर्ग को गिराया और फिर पेट पर लात घूंसे भी मारे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
 
वीडियो में कांस्टेबल बुजुर्ग व्यक्ति को बार-बार लात मारते हुए दिख रहा है। बुजुर्ग की पहचान नरसिंहपुर जिले के गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है जबकि कांस्टेबल अनंत शर्मा रीवा जिले के लौर थाने से संबद्ध है।
 
27 जुलाई को हुई घटना के बारे में पता चलने के बाद रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बुजुर्ग शराब के नशे में था और पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।