मध्यप्रदेश में अगले 2 दिनों में पहुंचेगा करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया
भोपाल। मध्यप्रदेश में यूरिया की आपूर्ति सतत रूप से जारी है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने कलेक्टर्स और विभागीय अधिकारियों को यूरिया की वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में आने वाले 2 दिनों 8 और 9 जनवरी को 17 रैक पॉइंट पर करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंचेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में रबी सीजन में 31 दिसंबर 2018 तक 11 लाख 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस वर्ष जनवरी माह में 7 तारीख तक करीब 29 रैक यूरिया प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा है। विभाग द्वारा यूरिया के समुचित वितरण की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में यूरिया के कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक समिति का गठन किया गया है। ये समितियां यूरिया समेत अन्य उर्वरकों के वितरण पर सतत रूप से निगरानी रख रही हैं। समिति द्वारा उर्वरक डीलरों के स्टॉक समेत वितरण केंद्रों पर आकस्मिक रूप से जांच की जा रही है। (वार्ता)