शुक्रवार, 31 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Uma Bharti stokes fresh row : hits out at Babus; says theres nothing called bureaucracy
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (16:06 IST)

उमा भारती का विवादित बयान- ब्यूरोक्रेसी की औकात ही क्या, चप्पल उठाती है हमारी

भोपाल। मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारतीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उमा भारती यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि ब्यूरोक्रेसी नेताओ को घुमाती हैं ये फालतू बात है ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है। 
 
ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती चप्पल उठती है हमारी। उमा भारती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार को उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए ऐलान किया था कि वे 15 जनवरी के बाद शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़ेगी।  
 
उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी के अभियान से पहले वह गंगाजी को गंगासागर छोड़कर आएंगी और उसके बाद शराबबंदी की मुहिम में जुट जाएगी। उमा भारती ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के नेतृत्व में शराबबंदी होगी।
ये भी पढ़ें
ओवैसी को साबरमती जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति नहीं मिली