गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Two communities clashed in Neemuch too, Section 144 implemented in city area
Written By मुस्तफा हुसैन
Last Modified: मंगलवार, 17 मई 2022 (11:55 IST)

नीमच में भी दो समुदाय भिड़े, सिटी क्षेत्र में धारा 144 लागू

नीमच में भी दो समुदाय भिड़े, सिटी क्षेत्र में धारा 144 लागू - Two communities clashed in Neemuch too, Section 144 implemented in city area
नीमच। सोमवार रात नीमच शहर में धार्मिक स्थान को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बवाल के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया। इस बवाल में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं। इस बीच, तनाव के मद्देनजर शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
 
तनाव और विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे नीमच सीटी को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस बल की तैनाती के चलते स्थिति काबू में बताई जा रही है। 
 
धारा 144 लागू : अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला नीमच सुश्री नेहा मीना द्वारा धारा 144 के तहत पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। इस संबंध में एडीएम द्वारा 16 मई की रात्रि में जारी आदेशानुसानुसार नीमच सिटी थाना क्षेत्रांतर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के बिना किसी पूर्व अनुमति के एक जगह पर एकत्रित होने को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की रैली कार्यक्रम जुलूस चल समारोह धरना सभा को बिना पूर्व अनुमति के आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा एवं कोई भी व्यक्ति, संस्था, संगठन समूह जब तक किसी आयोजन की विधिवत सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त नहीं कर लेते तब तक उस आयोजन को किसी भी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया, पोस्टर बैनर के माध्यम से या अन्य कोई भी माध्यम से से प्रचार-प्रसार को प्रतिबंधित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।