रायसेन में बाघ ने इंसान को बनाया शिकार, वन विभाग की अपील, सावधान रहे लोग
भोपाल। राजधानी भोपाल से सटे जिले रायसेन के औबेदुल्लागंज में एक बाघ को इंसान को मारकर खाने का सनसनीखेज मामला सामने है। मृतक मनीराज जाटव जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया तभी बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया।
पूरी घटना भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में नीमखेड़ा इलाके की है। बताया जा रहा कि नीमखेड़ा में रहने वाला मनीराम जाटव नाम का शख्स जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, इस बीच बाघ ने उसपर हमला कर दिया। मनीराम को मारकर बाघ ने उसका आधा शरीर खा लिया।
बाघ के इंसान को शिकार बनाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग औऱ प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचूना पर वन विभाग के एसडीओ सुधीर पाटले, रेंजर पाटीदार, वृजेंद्र तिवारी, डिप्टी रेंजर सीजन मीणा, सहित एसडीएम पीसी शाक्य मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि बाघ आदमखोर हो गया है और वह अब और लोगों को अपना शिकार बना सकता है। घटना के बाद से आसपास के कई गांवों में दहशत का माहौल है।
वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा कि पिछले लंबे समय से इलाके में दो बाघों का मूवमेंट था, नीमखेड़ा में बाघ रोड पार करते हुए लोगों को दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों ने बाघ को रोड पार करते हुए दिखाई दिया था और उन्होंने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वहीं पूरी घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।