रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sushil Gupta Photo with python
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (08:46 IST)

गले में अजगर डालकर फोटो खिंचवा ली, तो क्या गलत किया...

Sushil Gupta
इंदौर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी उस बहुचर्चित फोटो को लेकर सफाई दी जिसमें उन्हें गले में अजगर डाले प्रसन्न मुद्रा में देखा जा सकता है। गुप्ता ने यह जताने की कोशिश की कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं और जानवरों के प्रति प्रेम के कारण अपने गले में अजगर डाला था।
 
गुप्ता ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गया था। मैंने इस दौरान अपने गले में अजगर डालकर फोटो खिंचवा ली, तो इसमें भला क्या गलत बात है?
 
उन्होंने कहा कि इस फोटो के कारण आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने मुझे 'अजगर वाले गुप्ता जी' कहा, जो मुझे अच्छा लगा। मैं हिंदू धर्म पर विश्वास करता हूं। हमारे जितने भी देवी-देवता हैं, उन सभी के पास कोई न कोई पशु-पक्षी रहता है। हमारे शंकर भगवान ख्रुद अपने गले में नाग पहनते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमारा धर्म तो वनस्पतियों की भी पूजा करता है, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
कालसर्प पूजा के लिए गए त्र्यंबकेश्वर गया था, हुई पिटाई