बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मई 2018 (15:27 IST)

शिवराज 45-46 डिग्री में 5 सभाएं करते हैं, कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया पर है...

Shivraj Singh Chauhan
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए लिखा है कि सीएम 45-47 डिग्री की गर्मी में 5-5, 6-6 सभाएं करते हैं इसलिए उन्हें उखाड़ पाना मुश्किल है। 
 
उल्लेखनीय है इस समय मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है और सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक दूजे पर वार कर रहे हैं। इसी कड़ी में नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधाते हुए फेसबुक पर लिखा है कि लोग फील्ड के बजाए टीवी, व्हाट्सएप और ट्विटर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। 
 
पिछले दिनों भोपाल में मीट द प्रेस कार्यक्रम में कमलनाथ ने एक अनौपचारिक सवाल के जवाब में कहा था कि शिवराज मेरे दोस्त हैं लेकिन कुछ दोस्त नालायक होते हैं। इसके बाद से ही भाजपा के नेताओं ने सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, कमलनाथ, अजय सिंह जैसे नेताओं को निशाने पर ले लिया है।
ये भी पढ़ें
सोने की चमक बरकरार, चांदी रही फीकी