सोमवार, 29 दिसंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Monsoon
Written By
Last Updated :भोपाल , सोमवार, 7 मई 2018 (16:53 IST)

मप्र में 13 जून को मानसून की दस्तक

Monsoon
भोपाल। इस बार मध्‍यप्रदेश में समय से पूर्व मानसून आने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है। मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी जारी की है कि इस बार मानसून 25 मई को केरल पहुंच जाएगा, जबकि 13 जून को इसके मध्‍यप्रदेश आने की संभावना है।
 
 
खबरों के मुताबिक मध्‍यप्रदेश मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी कर दावा किया है कि 13 से 15 जून तक भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि इस बार मानसून 25 मई को केरल पहुंच जाएगा, जबकि 13 जून को मध्‍यप्रदेश आने की संभावना है। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग शत-प्रतिशत वर्षा के अनुमान सं‍बंधित भविष्‍यवाणी कर चुके हैं।