शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj government Dearness allowance before Deepawali
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (10:20 IST)

मध्यप्रदेश सरकार का 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगा महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश सरकार का 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगा महंगाई भत्ता - Shivraj government Dearness allowance before Deepawali
भोपाल। शिवराज सरकार ने कोरोना काल में कर्मचारियों को बड़ा सियासी तोहफा देते हुए दीपावाली से पहले 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी और अंतिम किश्त जारी करने का फैसला किया है। प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।
 
इतना ही नहीं सरकार ने 40 हजार से कम मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 10 हजार बतौर त्योहार एडवांस देने का भी फैसला किया है।
 
महंगाई भत्ते पर एरियर संबंधी फैसले से सरकार पर लगभग 375 करोड़ रुपए का भार आएगा। जबकि अग्रिम पर सरकार 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कर्मचारियों के एरियर की तीसरी किस्त स्थगित करने का फैसला था।
 
प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तुलना में 5 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिलता हैं। यहां 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है।