गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Chauhan on target of Kailash Vijayvargiya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (10:21 IST)

कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर शिवराज, कहा- कार्यकर्ताओं से ज्यादा अधिकारियों पर करते हैं भरोसा

कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर शिवराज, कहा- कार्यकर्ताओं से ज्यादा अधिकारियों पर करते हैं भरोसा - Shivraj Chauhan on target of Kailash Vijayvargiya
इंदौर। भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम चुनाव में सूची में गड़बड़ी की वजह से हजारों मतदाताओं द्वारा वोट नहीं डाल पाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को घेरकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि जो मतदाता सूची बनी, वह हमारे लिए अलार्मिंग थी तथा जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करना चाहिए।
 
उन्होंने शिवराज पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि उनका स्वभाव ही ऐेसा है कि वे अफसरों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। अगर इतना विश्वास वे कार्यकताओं पर भी करते तो यह स्थिति नहीं बनती और निश्चित तौर पर हम देखेंगे कि इसमें चूक कहां हुई है? इसमें चुनाव आयोग व अधिकारी जिम्मेदार हैं।
 
एक चर्चा में उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और शिवराज को जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह  मामला जितना सीधा दिख रहा है, उतना है नहीं।
ये भी पढ़ें
CBSE 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 92.71 फीसदी छात्र पास