• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. school to reopen from 1st july for primary classed in madhya pradesh
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जून 2023 (10:27 IST)

मध्यप्रदेश में 30 जून तक छोटे बच्चों की छुट्‍टी, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में 30 जून तक छोटे बच्चों की छुट्‍टी, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल - school to reopen from 1st july for primary classed in madhya pradesh
School Reopen in Madhya Pradesh : भीषण गर्मी को देखते हुए स्‍कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश में प्राइमरी स्‍कूलों के लिए ग्रीष्‍मावकाश में एक बार फिर बढ़ा दिया है। राज्य में पहली से 5वीं तक के स्‍कूल 01 जुलाई से खुलेंगे।
 
भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री परमार ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।
ये भी पढ़ें
जेईई-एडवांस के नतीजे घोषित, वीसी रेड्डी ने किया टॉप