शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ramkrishna Kusmariya joins Congress
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (18:04 IST)

बुजुर्गों के साथ बीजेपी का व्यवहार कंस जैसा, कांग्रेस में शामिल होते ही कुसमारिया का बड़ा हमला

Ramkrishna Kusmariya। बुजुर्गों के साथ बीजेपी का व्यवहार कंस जैसा, कांग्रेस में शामिल होते ही कुसमारिया का बड़ा हमला - Ramkrishna Kusmariya joins Congress
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
 
 
जंबूरी मैदान में कांग्रेस के आभार सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने रामकृष्ण कुसमारिया कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव दीपक बावरिया ने मंच पर सूत की माला पहनाकर रामकृष्ण कुसमारिया का कांग्रेस में स्वागत किया है।
 
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के मंच से बोलते हुए रामकृष्ण कुसमारिया ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते कहा कि बीजेपी अब बुजुर्गों के साथ कंस जैसा व्यवहार करती है, वहीं अपने भाषण के दौरान बीजेपी के लिए किए अपने कामों को बताते हुए रामकृष्ण कुसमारिया भावुक हो गए।
 
कुसमारिया ने कहा कि बीजेपी को आगे बढ़ाने के लिए उन लोगों ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और उसी पार्टी में अब बुजुर्गों का सम्मान न होकर अपमान हो रहा है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बोले- अगर जनता से किए वादे भूले तो मप्र में नया सीएम आ जाएगा...