गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police Inspector hit many people with SUV
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (22:22 IST)

नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने एसयूवी से कई लोगों को मारी टक्कर, 2 घायल

नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने एसयूवी से कई लोगों को मारी टक्कर, 2 घायल - Police Inspector hit many people with SUV
खरगोन (मध्यप्रदेश)। जिले में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ शराब के नशे में धुत होकर कथित तौर पर वाहन से टक्कर मारकर 2 लोगों को घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार देर रात भीकनगांव कस्बे की है। खंडवा जिले के पंधाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अंतिम पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि मेडिकल जांच में पवार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की वर्दी में एसयूवी चलाते समय पवार ने भीकनगांव में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों को टक्कर मारी। अनियंत्रित एसयूवी के देखकर लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। उन्होंने बताया कि एसयूवी को साईंखेड़ा के पास रोका गया और पवार को भीकनगांव थाने लाया गया। थाने पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया बहुत बड़ी शक्ति, मोदी ने कहा- रूस की मित्रता में नहीं आया फर्क