गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Passengers performed Garba at Ratlam Railway Station
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (14:26 IST)

मजामा! ट्रेन जल्दी पहुंची, रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया गरबा

मजामा! ट्रेन जल्दी पहुंची, रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया गरबा - Passengers performed Garba at Ratlam Railway Station
रतलाम। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सोशल मीडिया वेबसाइट कू पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कुछ महिला पुरुष रतलाम रेलवे स्टेशन पर गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
रेलमंत्री वैष्णव ने वीडियो कू करके लिखा है मजामा! वीडियो पर टैक्स्ट भी लिखा हुआ है, जिसमें लिखा है- रतलाम स्टेशन पर समय से पहले बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन। रेलगाड़ी में सवार लोगों ने रेलवे स्टेशन पर गरबा किया। इन गरबा करने वालों में युवक-युवतियों के अलावा बुजुर्ग भी शामिल थे। 

मंत्री के कू जवाब में लोगों ने भी बड़े रोचक कू किए। कांता शर्मा ने लिखा- सभी मजामा दिख रिया... शिवम राजपुरोहित ने लिखा- गुजरातनों रास छे - यो गरबो है खास छे... 
कृष्णा प्रधान ने लिखा- हैप्पी जर्नी से लोग काफी प्रसन्न हैं। वहीं ब्रिगेडियर त्रिलोक चंद ने अपनी समस्या बताते हुए लिखा- रेलवे के लिए गौरवशाली पल, मंत्रीजी आप को पिंडवाड़ा राजस्थान में सभी गाड़ियों के स्टोपेज की पहले भी अरज किया था। सारा सिरोही-जालोर जिला आपका आभारी रहेगा।