• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. New draft of Bhopal master plan 2047
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (14:51 IST)

Bhopal master plan 2047: तैयार होगा नया ड्रॉफ्ट, मंत्री विजयवर्गीय ने दी जानकारी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया विचार विमर्श

Bhopal master plan 2047: तैयार होगा नया ड्रॉफ्ट, मंत्री विजयवर्गीय ने दी जानकारी - New draft of Bhopal master plan 2047
New draft of Bhopal master plan 2047: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहवासियों के लिए खुशखबर है। भोपाल का मास्टर प्लान (master plan) अब आजादी की 100वीं वर्षगांठ यानी वर्ष 2047 के आधार पर तैयार किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भोपाल में बताया कि मास्टर प्लान जनप्रतिनिधियों की ओर से मिले सुझाव के आधार पर तैयार किया जाएगा।

 
2047 की आबादी के हिसाब से बनेगा प्लान : उन्होंने कहा कि यह मास्टर प्लान पहले वर्ष 2031 तक के आधार पर बनाया गया था, अब पूरी तैयारी वर्ष 2047 की आबादी को ध्यान में रखकर की जाएगी। राजधानी का सुव्यवस्थित विकास हो और नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं सुलभ तरीके से मिलें, इसके लिए सभी आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।
 
मास्टर प्लान के प्रमुख बिंदु : भोपाल मास्टर प्लान का नए सिरे से ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा। संपूर्ण प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी।  पूर्व के मास्टर प्लान के ड्रॉफ्ट में प्राप्त सुझाव और आपत्तियों को ध्यान में रखकर नवीन ड्रॉफ्ट मई-2024 में प्रकाशित किया जाएगा। नवीन मास्टर प्लान अब वर्ष 2031 के स्थान पर वर्ष 2047 तक की आवश्यकताओं के आधार पर बनाया जाएगा।

 
विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भोपाल के नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मास्टर प्लान को लेकर सरकार को अपने सुझाव देंगे। मैं जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अच्छे तरीके से महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जिसका समावेश हम इस मास्टर प्लान में करेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AI चैटबॉट जैमिनी का पीएम मोदी पर गलत जवाब, क्या बोला गूगल