शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. murder of congress leader in Chhatarpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (14:39 IST)

मध्यप्रदेश के छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या

मध्यप्रदेश के छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या - murder of congress leader in Chhatarpur
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात में धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। वह छतरपुर जिले के महाराजपुर सीट के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के सहयोगी थे।
 
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) कमल कुमार जैन ने बताया कि घनश्याम पटेल (55) मंगलवार-बुधवार की रात को अपने खेत पर सो रहे थे। सोते में ही किसी ने धारदार हथियार से गला काट कर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जैन ने बताया कि सुबह पांच बजे के आसपास ग्रामीणों ने शव देखा।
 
इसी बीच, मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने घटना को दुखद बताया और कहा, 'घनश्याम पटेल हमारे पारिवारिक सदस्य जैसा था। हर सुख-दुख में वह हमारे साथ रहता था, उसकी हत्या बहुत दुखद है। सभी लोग पटेल को पसंद करते थे।'
 
दीक्षित ने राज्य सरकार से पटेल के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीधी बस हादसा : 4 और शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 51 हुई