सर्राफा व्यापारी की पत्नी के हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। पुलिस ने यहां सर्राफा कारोबारी की 53 वर्षीय पत्नी की नृशंस हत्या के खुलासे का दावा करते हुए एक स्कूल के कर्मचारी को धरदबोचा। सनसनीखेज वारदात के इस आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पलासिया क्षेत्र में राजकुमारी कटारिया (53) की हत्या के आरोप में सोनू सरकड़े (34) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक स्कूल में काम करता है।
उन्होंने बताया कि शहर के एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी राजकुमारी ने सरकड़े को 31 मई को अपने घर के बाथरूम की दरारों में सीमेंट भरने के काम के लिए बुलाया था। सिंह ने बताया कि सरकड़े ने राजकुमारी से 3,000 रुपए उधार मांगे, लेकिन सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि वह उसे उसकी तय मजदूरी के 300 रुपए ही देगी।
आरोप है कि इस बात को लेकर हुए विवाद के दौरान आगबबूला सरकड़े ने कथित तौर पर गुप्ती (एक धारदार हथियार) से कई वार कर राजकुमारी को जान से मार डाला था। वारदात के वक्त सर्राफा कारोबारी की पत्नी घर में अकेली थीं।
उन्होंने बताया कि हत्याकांड के बाद सरकड़े अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो वारदात के रहस्य से परदा उठ गया।
डीआईजी ने बताया कि सरकड़े एक अन्य महिला की हत्या के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)