• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh IAS Transfer News
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 21 अगस्त 2024 (00:20 IST)

MP में सीनियर IAS के तबादले, सुखवीर सिंह प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Transfer
Madhya Pradesh IAS Transfer News : मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) के 9 अधिकारियों के तबादला और नयी पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए, जिसके तहत अब तक राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। उनके पास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
 
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद का दायित्व सौंपा गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त रवींद्र सिंह को इस पद से हटाकर राज्य शासन में सचिव बना दिया गया है।
 
कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग में आयुक्त बनाया गया है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक सिबि चक्रवर्ती एम को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप सचिव रिषी गर्ग को राज्य योजना आयोग में सदस्य सचिव पद पर भेजा गया है।
 
रोजगार गारंटी परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कार्पोरेशन भोपाल के प्रबंध संचालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। अब तक राज्य सरकार में उप सचिव रहे अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद भोपाल का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। इनपुट एजेंसियां