सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh election congress VVPAT
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (12:52 IST)

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले वीवीपैट पर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई अगले हफ्ते

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले वीवीपैट पर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई अगले हफ्ते - Madhya Pradesh election congress VVPAT
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी वोटिंग मशीनों की औचक जांच का निर्देश निर्वाचन आयोग को देने की मांग करने वाली कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
 
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आज यह मामला आया। पीठ ने कहा कि इस पर सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी।
 
कमलनाथ ने अपनी याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में पड़े मतों का मिलान वीवीपीएटी मशीनों की पर्ची के साथ करने का निर्देश निर्वाचन आयोग को दिया जाए।
 
उन्होंने मतदाता सूची भी लिखित प्रारूप में उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डॉलर की मजबूती से रुपया हुआ कमजोर, 17 पैसे टूटा