मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. laborer and his associates got a diamond worth 30 lakhs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2022 (14:55 IST)

मजदूर और उसके साथियों की खुली लॉटरी, मिला 30 लाख का कीमती हीरा

मजदूर और उसके साथियों की खुली लॉटरी, मिला 30 लाख का कीमती हीरा - laborer and his associates got a diamond worth 30 lakhs
पन्ना (एमपी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक खदान में खुदाई के दौरान एक मजदूर और उसके 5 साथियों को 6.26 कैरेट का एक कीमती हीरा मिला है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। विशेषज्ञों के मुताबिक नीलामी में इस कीमती हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपए हो सकती है। मजदूर सुनील कुमार को उम्मीद है कि इससे उनकी आर्थिक तंगी कम होगी।
 
पन्ना जिले के हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि कुमार और उसके 5 साथियों को बुधवार को यहां एक पट्टे की खदान में 6.26 कैरेट का हीरा मिला। नियमानुसार उन्होंने हीरा खनन कार्यालय में जमा करा दिया है। खनन कार्यालय द्वारा नियमित तौर पर ऐसे कीमती हीरों की नीलामी की जाती है। अधिकारी ने बताया कि नीलामी में मिलने वाली राशि की 12 फीसदी रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि इन मजदूरों को दी जाएगी।
 
कीमती हीरा मिलने के बाद खुश सुनील ने बताया कि वह परिवार की खराब आर्थिक हालत के कारण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित था तथा हीरे की नीलामी से प्राप्त राशि से हमारी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। करीब 20 दिन पहले मैंने अपने साथियों के साथ एक हीरा खोजने के लिए जरुआ पार इलाके में 10 वर्ग मीटर जमीन लीज पर ली थी। किस्मत ने हमारा साथ दिया और खुदाई में हमें एक कीमती हीरा मिल गया। बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है। यहां की खदानों में खनन कार्य में लगे कई गरीब मजदूरों को पहले भी कीमती हीरे मिले हैं।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
इंदौर की राजनीति में युवा नेतृत्व का उदय