सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. case against nupur sharma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2022 (14:40 IST)

नूपुर शर्मा के खिलाफ बीड में मामला

NupurSharma
औरंगाबाद। महाराष्ट्र की बीड पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। नूपुर शर्मा के खिलाफ इस संबंध में पहले से ही मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के कुछ अन्य थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि एक वकील सैय्यद अजीम ने बीड पुलिस से शिकायत की थी कि टीवी पर बहस के दौरान शर्मा की टिप्पणी से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
 
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर बीड पुलिस ने बुधवार को नुपुर शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया।
 
भाजपा ने विवाद बढ़ने और बयान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होने के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से बोले राहुल गांधी, बेरोजगार युवाओं के संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए