गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath will fight by elections from Chhindwara
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (17:17 IST)

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव - Kamal Nath will fight by elections from Chhindwara
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
 
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मुकुल वासनिक में गुरुवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम को मंजूरी दी है। इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के ही दीपक सक्सेना ने जीता था। 
  
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद कमलनाथ ने पिछले वर्ष दिसम्बर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और उसी दिन इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होंगे।
ये भी पढ़ें
आचार संहिता उल्लंघन मामले में बढ़ सकती है कल्याण सिंह की परेशानी, राष्ट्रपति को सौंपी चुनाव आयोग ने रिपोर्ट